इंडियन आर्मी भर्ती 2021 / Indian Army Recruitment 2021
इंडियन आर्मी / Indian Army द्वारा 37 पदों के लिये अधिसूचना जारी की है जिसमें SSC ऑफिसर के पदों के लिये आवेदन मांगे गए है, निकाले गए पदों के लिये योग्य उमीदवार इंडियन आर्मी द्वारा मांगी गई योग्यता को पूरा करते है तो 18 मई 2021 से पहले कर सकते है आवेदन |
अधिक जानकारी के लिये नीचे दी गई जानकारी(Details) को ध्यानपूर्वक पढ़े |
इंडियन आर्मी / Indian Army की Recruitment Details
Post details (पद विवरण):
पोस्ट का नाम / Name of the Post : SSC ऑफिसर (आर्मी डेंटल कॉर्प्स)
पद संख्या / Number of Post : 37
वेतनमान (Salary) : भारतीय सेना नियम के अनुसार
शैक्षिक योग्यता :
SSC ऑफिसर (आर्मी डेंटल कॉर्प्स) : इंडियन आर्मी / Indian Army द्वारा निकाले गए 13 पदों के लिये उम्मीदवारों को बीडीएस होना चाहिए (अंतिम वर्ष बीडीएस में न्यूनतम 55% अंकों के साथ) / एमडीएस, डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से पास होने के बाद। वह डीसीआई द्वारा एक वर्ष की अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप पूरी की जानी चाहिए |
मार्च 2021 और स्टेट डेंटल के स्थायी दंत पंजीकरण प्रमाणपत्र के कब्जे में होना चाहिए
परिषद / डीसीआई कम से कम 31 दिसंबर 2021 तक वैध है।
आयु सीमा (Age Limit): Calculation 31 दिसंबर 2021
आवेदन करने के लिये अभियार्थी की आयु 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए |
चयन प्रक्रिया (Selection Process): इंडियन आर्मी / Indian Army द्वारा निकाले गए 37 पदों का चयन NEET (MDS) -2021 स्कोर कार्ड द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा|
आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)
इंडियन आर्मी / Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in से 18-05-2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क (Application Fees) : पूर्णत: निशुल्क
महत्वपूर्ण लिंक:
विज्ञापन लिंक https://joinindianarmy.nic.in/TGC_133.pdf
ऑनलाइन आवेदन करें: https://joinindianarmy.nic.in/alpha/registration.htm