Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) Recruitment 2021, Notification

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC ) भर्ती 2021 / Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) Recruitment 2021

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC ) / Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) द्वारा कुल  3620 (Vacancies)  पदों के लिये अधिसूचना जारी की है जिसमे मेडिकल ऑफिसर ग्रेड II के पदों के लिए आवेदन मांगे गए है, निकाले  गए 3620 पदों के लिये योग्य उमीदवार  UPPSC द्वारा मांगी गई योग्यता को पूरा करते है तो 28 जून  2021 से पहले कर सकते है आवेदन |
अधिक जानकारी के लिये नीचे दी गई जानकारी(Details) को ध्यानपूर्वक पढ़े |

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC ) / Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) की  (Recruitment Details)

Post details (पद विवरण):
Name of the Post / पद का नाम                     :  मेडिकल ऑफिसर ग्रेड II / Medical Officer Grade II
Number of Post / पोस्ट की संख्या                  : 3620
Salary /वेतनमान                                              : 67700 – 208700/- लेवल -10

इन्हे भी पढ़े :  UPSSSC PET Notification 2021: पीईटी के लिए अधिसूचना जारी, 21 जून तक कर सकते हैं आवेदन

शैक्षिकम योग्यता / educational qualification :
मेडिकल ऑफिसर ग्रेड II / Medical Officer Grade II : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC ) / Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) द्वारा  कुल 3620 पदों  के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से  MBBS की डिग्री    होनी चाहिए|

नौकरी का स्थान / Job Location:  उत्तर प्रदेश

आयु सीमा: आयु की गणना/ Calculation of age is on 01.07.2021
अभियार्थी की आयु 21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए |

चयन प्रक्रिया (Selection Process): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC ) / Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) द्वारा कुल 3620 पदों  के लिये अधिसूचना जारी की है निकाले गए पदों का चयन लिखित परीक्षा  द्वारा किया जाएगा |

आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC ) / Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की आधारिक वेबसाइट  www.uppsc.up.nic.in द्वारा 28 जून  2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

इन्हे भी पढ़े :  UJVNL Recruitment 2021: सहायक अभियंता ट्रेनी पदों के लिए करें आवेदन, अंतिम तिथि 25 मई 2021

आवेदन शुल्क (Application Fees) : 

No.s Class Fee
1. GEN /OBC/EWS 125
2. SC / ST 65
3. PH 25

अभियार्थी अपना परीक्षा शुल्क  का भुकतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है |

महत्वपूर्ण लिंक:
विज्ञापन लिंक:   View_Enclosure
आधिकारिक वेबसाइट:   http://www.uppsc.up.nic.in

Sponsored By

Leave a Comment