Punjab State Power Corporation Limited (PSPCL) Recruitment 2021, Notification

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) भर्ती 2021 / Punjab State Power Corporation Limited (PSPCL) Recruitment 2021

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) / Punjab State Power Corporation Limited (PSPCL) द्वारा कुल 2632 पदों के लिये अधिसूचना जारी की है जिसमे रेवेन्यू अकाउंटेंट, क्लर्क, जूनियर इंजीनियर व अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे गए है, निकाली गई 2632 पदों के लिये योग्य उमीदवार PSPCL  द्वारा मांगी गई योग्यता को पूरा करते है तो 30 जून 2021 से पहले कर सकते है आवेदन |
अधिक जानकारी के लिये नीचे दी गई जानकारी(Details) को ध्यानपूर्वक पढ़े |

पंजाब राज्य सहकारी बैंक / Punjab State Cooperative Bank  की  (Recruitment Details)

Post details (पद विवरण):

Sr. No. Name of the Post Number of Post Salary Pay Matrix and Minimum Pay Admissible as per the Punjab Govt. FD  
1. Assistant Lineman (ALM) 1700 पंजाब सरकार के निदेशानुसार
2. Clerk 549 पंजाब सरकार के निदेशानुसार
3. Assistant Sub Station Attendant (ASSA) 290 पंजाब सरकार के निदेशानुसार
4. Junior Engineer/ Electrical 75 पंजाब सरकार के निदेशानुसार
5 Revenue Accountant 18 पंजाब सरकार के निदेशानुसार
Total 2632
इन्हे भी पढ़े :  Hindustan Aeronautics Limited (HAL) Recruitment 2021, Notification

शैक्षिक योग्यता / Educational qualification :
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) / Punjab State Power Corporation Limited (PSPCL) द्वारा कुल 2632 पदों के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं /B.com/B.Sc/ITI/ डिप्लोमा  होनी चाहिए|

 आयु सीमा (Age Limit): आयु की गणना/Calculation 01.01.2021
आवेदन करने के लिये अभियार्थी  की आयु 18  से 37 वर्ष की आयु होनी चाहिए |

चयन प्रक्रिया (Selection Process): पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) / Punjab State Power Corporation Limited (PSPCL)   द्वारा कुल 2632 पदों के लिये अधिसूचना जारी की है निकाले गए पदों का चयन पूरी तरह से ऑनलाइन  लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगा।

आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) / Punjab State Power Corporation Limited (PSPCL) के उम्मीदवार (PSPCL) की आधिकारिक वेबसाइट www.pspcl.in  के माध्यम से 30 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े :  HSSC Recruitment 2021: 534 PGT संस्कृत पदों के लिए फिर से निकली भर्ती, 24 मई से शुरू होंगे आवेदन

आवेदन शुल्क (Application Fees) :

अभियार्थी अपना भुक्तान भारतीय स्टेट बैंक के एसबी कलेक्ट के द्वारा कर सकते है|

महत्वपूर्ण लिंक:
विज्ञापन लिंक: Advt-CRA-298-of-2021-PSPCL
ऑनलाइन अर्जी :  https://pspcl.in/about-us/recruitment/
आधिकारिक वेबसाइट:  www.pspcl.in  

Sponsored By

Leave a Comment