Cement Corporation of India (CCI) Recruitment 2021, Notification

सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) भर्ती 2021 / Cement Corporation of India (CCI) Recruitment 2021

सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) /Cement Corporation of India (CCI) द्वारा कुल 46 पदों के लिये अधिसूचना जारी की है जिसमे  इंजीनियर व ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मांगे गए है, निकाले  गए 46 पदों के लिये योग्य उमीदवार CCI द्वारा मांगी गई योग्यता को पूरा करते है तो 30 जून 2021 से पहले कर सकते है आवेदन |
अधिक जानकारी के लिये नीचे दी गई जानकारी(Details) को ध्यानपूर्वक पढ़े |

सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) /Cement Corporation of India (CCI) की  (Recruitment Details)

Post details (पद विवरण):
Name of the Post / पद का नाम                     :  इंजीनियर / Engineer
Number of Post / पोस्ट की संख्या                  :  29
Salary /वेतनमान                                              :  25000/- P.M

इन्हे भी पढ़े :  Assam Public Service Commission (APSC) Recruitment 2021, Notification

Name of the Post / पद का नाम                     :  ऑफिसर / Officer
Number of Post / पोस्ट की संख्या                  :  17
Salary /वेतनमान                                              :  25000/- P.M

शैक्षिकम योग्यता / educational qualification :
इंजीनियर / Engineer : सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) /Cement Corporation of India (CCI) द्वारा निकाले गए 29 पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त  संस्थान से संबंधित विषय  में इंजीनियर के साथ 2 वर्ष का अनुभव  होना अनिवार्य है |

ऑफिसर / Officer: सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) /Cement Corporation of India (CCI) द्वारा निकाले गए 17 पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त  संस्थान / विश्वविद्यालय से  MBA/CA/ICWA/  हिंदी और अंग्रेज़ी में डिग्री के  साथ 2 वर्ष का अनुभव  होना अनिवार्य है |

इन्हे भी पढ़े :  Gujarat Biotechnology Research Center (GBRC) Recruitment 2021, Notification

नौकरी का स्थान / Job Location: All over India

आयु सीमा: आयु की गणना / Calculation of Age is on 30.06.2021  
अभियार्थी की आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए|

चयन प्रक्रिया (Selection Process): सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) /Cement Corporation of India (CCI) द्वारा निकाले गए पदों का चयन  साक्षत्कार के आधार पर किया  जाएगा |

आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)
सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) /Cement Corporation of India (CCI) इच्छुक उम्मीदवार CCI की आधारिक वेबसाइट
https://www.cciltd.in द्वारा 30 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

आवेदन शुल्क (Application Fees) : निशुल्क :

महत्वपूर्ण लिंक:
विज्ञापन लिंक:  Advt2021(1)
आधिकारिक वेबसाइट: https://www.cciltd.in

Sponsored By

Leave a Comment