Arunachal Pradesh Staff Selection Board (APSSB) Recruitment 2021,Notification

अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB ) भर्ती 2021 / Arunachal Pradesh Staff Selection Board (APSSB) Recruitment 2021

अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB ) / Arunachal Pradesh Staff Selection Board (APSSB) द्वारा कुल 179 पदों के लिये अधिसूचना जारी की है जिसमे LDC,कंप्यूटर ऑपरेटर, कृषि क्षेत्र सहायक व अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे गए है, निकाले  गए 179 पदों के लिये योग्य उमीदवार APSSB द्वारा मांगी गई योग्यता को पूरा करते है तो 17 जून 2021 से पहले कर सकते है आवेदन |
अधिक जानकारी के लिये नीचे दी गई जानकारी(Details) को ध्यानपूर्वक पढ़े |

अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB ) / Arunachal Pradesh Staff Selection Board (APSSB) की  (Recruitment Details)

Post details (पद विवरण) /शैक्षिक योग्यता / Educational qualification:

Sr. No. Name of the Post Number of Post Salary   Educational

Qualification

1. लोअर डिवीज़न क्लर्क 79 25,500 – 81,000 Level – 4 मान्यता प्राप्त विद्यालय से  12th / मान्यता प्राप्त बोर्ड  से 6 महीने का  कंप्यूटर डिप्लोमा व कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड 35 P.Mहोनी चाहिए |.
2. लोअर डिवीज़न क्लर्क
(जिला स्थाडाटा
54 25,500 – 81,000 Level – 4 मान्यता प्राप्त विद्यालय से  12th / मान्यता प्राप्त बोर्ड  से 6 महीने का  कंप्यूटर डिप्लोमा व कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड 35 P.Mहोनी चाहिए |
3. डाटा एंट्री ऑपरेटर 17 25,500 – 81,000 Level – 4 मान्यता प्राप्त विद्यालय से  12th / मान्यता प्राप्त बोर्ड  से 6 महीने का  कंप्यूटर डिप्लोमा व कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड 35 P.M होनी चाहिए |.
4. कंप्यूटर ऑपरेटर 09 25,500 – 81,000 Level – 4 मान्यता प्राप्त विद्यालय से  12th / मान्यता प्राप्त बोर्ड  से 1 वर्ष  का  कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए |
5. कृषि क्षेत्र सहायक 11 25,500 – 81,000 Level – 4 मान्यता प्राप्त विद्यालय /बोर्ड  से  12th (विज्ञान) में होनी चाहिए |
6. जूनियर सचिवालय सहायक 08 25,500 – 81,000 Level – 4 मान्यता प्राप्त विद्यालय से  12th / मान्यता प्राप्त बोर्ड  से 6 महीने का  कंप्यूटर डिप्लोमा व कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड 35 P.Mहोनी चाहिए |
7. प्रयोगशाला सहायक 01  21,700- 69,200 Level – 3 मान्यता प्राप्त विद्यालय /बोर्ड  से  12th (विज्ञान) में होनी चाहिए |

मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रयोगशाला सहायक का सर्टिफिकेट होना चाहिए|

  आयु सीमा (Age Limit): आयु की गणना/Calculation 17.06.2021
आवेदन करने के लिये अभियार्थी  की आयु 18  से 32 वर्ष की आयु होनी चाहिए |

चयन प्रक्रिया (Selection Process): अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB ) / Arunachal Pradesh Staff Selection Board (APSSB) द्वारा कुल 179 पदों के लिये अधिसूचना जारी की है निकाले गए पदों का चयन लिखित परीक्षा व कौशल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा |

आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)
अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB ) / Arunachal Pradesh Staff Selection Board (APSSB) के उम्मीदवार (APSSB) की आधिकारिक वेबसाइट  www.apssb.in  के माध्यम से 17 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क (Application Fees) :

S.N Post Fees
1. GEN 200
2.  SC 150
3. ST 150

महत्वपूर्ण लिंक:
विज्ञापन लिंक: Advt_10-2021_CHSL_2021-compressed
ऑनलाइन अर्जी :  https://apssb.nic.in/Index/institute_index/ins/RECINS001
आधिकारिक वेबसाइट:  www.apssb.in

इन्हे भी पढ़े :  Bihar Postal Circuit Recruitment 2021, Notification
Sponsored By

Leave a Comment