Odisha Power Transmission Corporation Limited (OPTCL) Recruitment 2021, Notification

ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) भर्ती 2021 / Odisha Power Transmission Corporation Limited (OPTCL) Recruitment 2021

ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) / Odisha Power Transmission Corporation Limited (OPTCL)द्वारा कुल 280 पदों के लिये अधिसूचना जारी की है जिसमे इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के पदों के लिए आवेदन मांगे गए है, निकाले  गए 280 पदों के लिये योग्य उमीदवार OPTCL द्वारा मांगी गई योग्यता को पूरा करते है तो 18 जून 2021 से पहले कर सकते है आवेदन |
अधिक जानकारी के लिये नीचे दी गई जानकारी(Details) को ध्यानपूर्वक पढ़े |

ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) / Odisha Power Transmission Corporation Limited (OPTCL) की  (Recruitment Details)

Post details (पद विवरण):
Name of the Post / पद का नाम                     :  इलेक्ट्रीशियन/ Electrician
Number of Post / पोस्ट की संख्या                  :  240
Salary /वेतनमान                                              :  7000/- P.M

इन्हे भी पढ़े :  Indira Gandhi National Center for the Arts (IGNCA) recruitment 2021, Notification

Name of the Post / पद का नाम                     :  इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक /Electronics mechanic
Number of Post / पोस्ट की संख्या                  :  40
Salary /वेतनमान                                              : 7000/- P.M

शैक्षिकम योग्यता / educational qualification :
इलेक्ट्रीशियन/ Electrician : ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) / Odisha Power Transmission Corporation Limited (OPTCL) द्वारा निकाले गए 240 पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त  विद्यालय/संस्थान से 12th व संबंधित विषय  इलेक्ट्रीशियन में  अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक /Electronics mechanic: ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) / Odisha Power Transmission Corporation Limited (OPTCL) द्वारा निकाले गए 40 पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त  विद्यालय/संस्थान से 12th व संबंधित विषय  इलेक्ट्रीशियन में  अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है

इन्हे भी पढ़े :  Arunachal Pradesh PSC Recruitment 2021: जूनियर इंजीनियर BE/B.Tech पास अभ्यर्थियों के लिए अधिसूचना जारी, 11 जून तक कर सकते है आवेदन

प्रशिक्षण की अवधि /Duration of Training: 1साल

नौकरी का स्थान / Job Location: All over India

चयन प्रक्रिया (Selection Process): ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) / Odisha Power Transmission Corporation Limited (OPTCL) द्वारा निकाले गए 280 पदों का चयन  मेरिट लिस्ट (ITI में प्राप्त अंको व एसईबीसी / एससी / एसटी) के आधार पर किया  जाएगा |

आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)
ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) / Odisha Power Transmission Corporation Limited (OPTCL) इच्छुक उम्मीदवार  वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org द्वारा 18 जून 2021 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है |

आवेदन शुल्क (Application Fees) : निशुल्क :

महत्वपूर्ण लिंक:
विज्ञापन लिंक:  optcl-apprentice-notification
पंजीकरण वेबसाइट: www.apprenticeshipindia.org

Sponsored By

Leave a Comment