पश्चिम रेलवे (WR) भर्ती 2021 / Western Railway (WR) Recruitment 2021
पश्चिम रेलवे (WR) / Western Railway (WR) द्वारा कुल 11 (Vacancies) पदों के लिये अधिसूचना जारी की है जिसमे टीजीटी और पीआरटी पदों के लिए आवेदन मांगे गए है, निकाले गए 11 पदों के लिये योग्य उमीदवार WR द्वारा मांगी गई योग्यता को पूरा करते है तो 07 जून से 10 जून 2021 तक स्कूल में अपना पंजीकरण करवा सकते है और 14 जून 2021 को वाक – इन -इन्टरव्यू में शामिल हो सकते है |
अधिक जानकारी के लिये नीचे दी गई जानकारी(Details) को ध्यानपूर्वक पढ़े |
पश्चिम रेलवे (WR) / Western Railway (WR) की (Recruitment Details)
Post details (पद विवरण):
वेतनमान / Salary :
1. टीजीटी /TGT – Rs. 26,250/-P.M.
2.पीआरटी /PRT- Rs. 21,250/-P.M.
शैक्षणिक योग्यता/Educational qualification:पश्चिम रेलवे (WR) / Western Railway (WR) द्वारा कुल 11 पदों के लिये अधिसूचना जारी की है निकाले गए पदों के लिये अभियार्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से B.ed/B.A /B.Sc./D.P.ed. / BCA / HSC व TAT (Teacher Ability Test) में उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
आयु सीमा:
अभियार्थी की आयु 18 से 65 वर्ष तक होनी चाहिए |
नौकरी का स्थान / Job Location: वलसाड (गुजरात)
चयन प्रक्रिया (Selection Process): पश्चिम रेलवे (WR) / Western Railway (WR) द्वारा कुल 11 पदों के लिये अधिसूचना जारी की है निकाले गए पदों का चयन वाक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से किया जाएगा |
आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)
पश्चिम रेलवे (WR) / Western Railway (WR) योग्य और इच्छुक उम्मीदवार मांगे गए प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज़ को फोटो के साथ प्रिंसिपल, रेलवे सेकेंडरी स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) वलसाड (वेस्ट यार्ड रेलवे कॉलोनी) में 14.06.2021 को 09.00 बजे तक रिपोर्ट करें |
आवेदन शुल्क (Application Fees) : निशुल्क
महत्वपूर्ण लिंक:
विज्ञापन लिंक: western-railway-recruitment-2021