Southern Railway (SR) Recruitment 2021, Notification

दक्षिणी रेलवे (SR) भर्ती 2021 / Southern Railway (SR) Recruitment 2021

दक्षिणी रेलवे (SR) / Southern Railway (SR) द्वारा कुल  1686  (Vacancies)  पदों के लिये अधिसूचना जारी की है जिसमे मे फ्रेशर, सिंगनल, पालघाट व अन्य  पदों के लिए आवेदन मांगे गए है, निकाले गए 1686  पदों के लिये योग्य उमीदवार  SR द्वारा मांगी गई योग्यता को पूरा करते है तो 30 जून 2021 तक कर सकते है आवेदन |
अधिक जानकारी के लिये नीचे दी गई जानकारी(Details) को ध्यानपूर्वक पढ़े |

दक्षिणी रेलवे (SR) / Southern Railway (SR) की  (Recruitment Details)

Post details (पद विवरण):

  Name of the Post No. of Post
1. फ्रेशर केटेगरी   36
2. सिग्नल और दूरसंचार 59
3 त्रिवेंद्रम डिवीजन 683
4. पालघाट डिवीज़न 666
5. सेलम मंडल के अंतर्गत डीजल लोको शेड / इरोड 80
6. सेलम डिवीजन के तहत कैरिज वैगन / इरोड 61
7. सेलम मंडल के तहत इलेक्ट्रिक लोको शेड / इरोड 70
8. मंत्रिस्तरीय और सामान्य प्रशासन 31
इन्हे भी पढ़े :  The SBI Clerk Recruitment 2021: Junior Associates के 5237 पदों की आवेदन तिथि 20 जून तक बढ़ी

शैक्षिक योग्यता / Egucational Quailification:दक्षिणी रेलवे (SR) / Southern Railway (SR)द्वारा कुल 1686 पदों  के लिये अधिसूचना जारी की है निकाले  गए पदों के लिये अभियार्थी 10वीं, +2 प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या इसके समकक्ष कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए

चयन प्रक्रिया (Selection Process): दक्षिणी रेलवे (SR) / Southern Railway (SR) द्वारा कुल 1686पदों  के लिये अधिसूचना जारी की है निकाले गए पदों का चयन  मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा | अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी मैट्रिक (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + ट्रेड में आईटीआई अंक जिसमें शिक्षुता करनी है |

आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)
दक्षिणी रेलवे (SR) / Southern Railway (SR) इच्छुक उम्मीदवार SR की आधिकारिक वेबसाइट www.sr.indianrailways.gov.in. /then News and updates tab and Personnel Branch information tab द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

इन्हे भी पढ़े :  National Fertilizers Limited (NFL) Recruitment 2021, Notification

आवेदन शुल्क (Application Fees) : 

S.N Category Fees
1. Gen. 100
2. SC/ST/EWS Nil
3. Women Nil

महत्वपूर्ण लिंक:
विज्ञापन लिंक:   यहाँ क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन :यहाँ क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइट:   यहाँ क्लिक करे

Sponsored By

Leave a Comment