Madhya Pradesh High Court (MPHC) Recruitment 2021, Notification

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) भर्ती 2021 / Madhya Pradesh High Court (MPHC) Recruitment 2021

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) / Madhya Pradesh High Court (MPHC) द्वारा कुल 14 पदों के लिये अधिसूचना जारी की है जिसमे जिला विधिक सहायता अधिकारी के पदों के लिए आवेदन मांगे गए है, निकाले  गए 14 पदों के लिये योग्य उमीदवार MPHC द्वारा मांगी गई योग्यता को पूरा करते है तो 24 जुलाई 2021 से पहले कर सकते है आवेदन |
अधिक जानकारी के लिये नीचे दी गई जानकारी(Details) को ध्यानपूर्वक पढ़े |

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) / Madhya Pradesh High Court (MPHC) की  (Recruitment Details)

Post details (पद विवरण):
Name of the Post / पद का नाम                     :  जिला विधिक सहायता अधिकारी/District Legal Aid Officer
Number of Post / पोस्ट की संख्या                  : 14
Salary /वेतनमान                                              :  56100 – 177500 (सातवे वेतनमान के अनुसार)

इन्हे भी पढ़े :  IICAR - Indian Millet Research Institute (IIMR) Recruitment 2021, Notification

शैक्षिकम योग्यता / educational qualification :
जिला विधिक सहायता अधिकारी/District Legal Aid Officer : मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) / Madhya Pradesh High Court (MPHC) द्वारा निकाले गए 14 पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए|

नौकरी का स्थान / Job Location:  मध्य प्रदेश

आयु सीमा: 
अभियार्थी की आयु  38 वर्ष तक होनी चाहिए |

चयन प्रक्रिया (Selection Process): मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) / Madhya Pradesh High Court (MPHC) द्वारा निकाले गए 14 पदों का चयन  ऑनलाइन परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रश्न) और साक्षत्कार के आधार पर किया जाएगा |

आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) / Madhya Pradesh High Court (MPHC) इच्छुक उम्मीदवार  MPHC की आधिकारिक वेबसाइट www.mphc.gov.in के द्वारा 24 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई  कर सकते है |

इन्हे भी पढ़े :  Punjab State Cooperative Bank Recruitment 2021, Notification

आवेदन शुल्क (Application Fees) :

आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक विज्ञापन को अवश्य पढ़ ले |विज्ञापन पढ़ने की लिये  नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे |

महत्वपूर्ण लिंक:
विज्ञापन लिंक:  download-mp-high-court-dloa-recruitment-2021-notification 
ऑनलाइन अप्लाई : www.mphc.gov.in

Sponsored By

Leave a Comment