Nabkrishna Choudhary Center for Development Studies, Bhubaneswar (NCDS) Recruitment 2021, Notification

नबकृष्ण चौधरी विकास अध्ययन केंद्र, भुवनेश्वर (NCDS) भर्ती 2021 / Nabkrishna Choudhary Center for Development Studies, Bhubaneswar (NCDS) Recruitment 2021

नबकृष्ण चौधरी विकास अध्ययन केंद्र, भुवनेश्वर (NCDS) / Nabkrishna Choudhary Center for Development Studies, Bhubaneswar (NCDS) द्वारा कुल 09 पदों के लिये अधिसूचना जारी की है जिसमे प्रोजेक्ट प्रोफेसर, रिसर्च एसोसिएटव अन्य पदों के लिए,  आवेदन मांगे गए है, निकाले  गए 09 पदों के लिये योग्य उमीदवार NCDS द्वारा मांगी गई योग्यता को पूरा करते है तो 07 जुलाई 2021 से पहले कर सकते है आवेदन |
अधिक जानकारी के लिये नीचे दी गई जानकारी(Details) को ध्यानपूर्वक पढ़े |

नबकृष्ण चौधरी विकास अध्ययन केंद्र, भुवनेश्वर (NCDS) / Nabkrishna Choudhary Center for Development Studies, Bhubaneswar (NCDS) की  (Recruitment Details)

Post details (पद विवरण):

Name of the Post

Number of Post Educational

Qualification

 

Salary  

1. परियोजना प्रोफ़ेसर/Project
Professor
02 कृषि अर्थशास्त्र में पीएच.डी/अर्थशास्त्र  /
विकास अध्ययन/समाजशास्त्र/
पोषण/कृषि क्षेत्र/ग्रामीण आजीविका।
Rs.60000/-
2. अनुसंधान साथी / Research
Associate
03 अर्थशास्त्र में पीएच.डी./कृषि अर्थशास्त्र  /
अर्थमिति/ए एंड ए अर्थशास्त्र/सांख्यिकी/
ग्रामीण आजीविका
Rs. 40000/
3. अनुसंधान सहायक/ Research Assistant 04 अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर/कृषि अर्थशास्त्र/सांख्यिकी साथ  कंप्यूटर का ज्ञान Rs. 25000/-

आयु सीमा:  
कोई आयु सीमा नहीं है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process): नबकृष्ण चौधरी विकास अध्ययन केंद्र, भुवनेश्वर (NCDS) / Nabkrishna Choudhary Center for Development Studies, Bhubaneswar (NCDS) द्वारा निकाले गए 09 पदों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा|

आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)
नबकृष्ण चौधरी विकास अध्ययन केंद्र, भुवनेश्वर (NCDS) / Nabkrishna Choudhary Center for Development Studies, Bhubaneswar (NCDS) द्वारा निकाले गए पदों के लिये आवेदक को मांगे गए प्रमाण पत्रों की हार्ड कॉपी नीचे दिए गए पते पर पंजीकृत पोस्ट / स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे व अभियार्थी अपने रिज्यूमे को NCDS की email id: secretary.ncds@gov.in पर  07 जुलाई 2021 तक सेंड करे |

सचिव,
नवकृष्ण चौधरी विकास अध्ययन,
पीओ-आरआरएल,
भुवनेश्वर-751013

आवेदन शुल्क (Application Fees) : उल्लेख नहीं है

आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक विज्ञापन को अवश्य पढ़ ले |विज्ञापन पढ़ने की लिये  नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे |

महत्वपूर्ण लिंक:
विज्ञापन लिंक:  ncds–bhubaneswar-recruitment-2021-apply-project-professor–research-associate-and-research-assistant-posts
आधिकारिक वेबसाइट : email id: secretary.ncds@gov.in

इन्हे भी पढ़े :  Electronics Corporation of India Limited (ECIL) Recruitment 2021, Notification
Sponsored By

Leave a Comment