APSSB CHSL Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे में युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड सीएचएसएल ने विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में खाली पड़े लोवर डिविजन क्लर्क, डाटा इंट्री ऑपरेटर (DEO) और अन्य 179 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए APSSB ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ध्यान देने की बात यह है कि APSSB द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में आंसर शीट या आंसर स्क्रिप्ट के रिवैल्यूएशन, रि-चेकिंग का प्रावधान नहीं है।
APSSB CHSL Recruitment 2021:
महत्वपूर्ण तिथि/Important Dates
प्रारम्भिक तारीख/Apply Date : 18 मई 2021
आवेदन की अंतिम तारीख/Last Date: 17 जून, 2021
आयु सीमा /Age Limit : उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है।
APSSB CHSL Recruitment 2021:पदों का विवरण/Post Details
Post Name | No. of Post |
एलडीसी (डिस्ट्रिक्ट इस्टेब्लिश्मेंट) | 51 |
एलडीसी, डीईओ | 96 |
जूनियर सेक्रीटेरिएट असिस्टेंट | 08 |
एग्रीकल्चरल फील्ड असिस्टेंट | 11 |
लैबोरेट्री असिस्टेंट | 01 |
लैबोरेट्री असिस्टेंट | 01 |
रिकॉर्ड कीपर/क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर | 09 |
APSSB CHSL Recruitment 2021: कैसे करें आवेदन/How to Apply APSSB CHSL परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई। है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 18 मई से 17 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार APSSB की आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 18 की सुबह 10 बजे से शुरू होनी है। उम्मीदवार 17 जून 2021 की दोपहर 3 बजे तक अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
APSSB CHSL Recruitment 2021: अनिवार्य योग्यता/ Eligible Qualification
एपीएसएससीएल परीक्षा 2021 अधिसूचना के मुताबिक आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन की आखिरी तारीख को 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
APSSB CHSL 2021 Notification:
Online Apply link:Click Here
Official Website: Click Here