BPSC Recruitment 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर-कम-डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी किया है l BPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 31 पदों पर भर्तियां की जाएंगी l
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों (District Public Relation Officer) पर आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी 2021 को शुरू की गई थी l बीपीएससी की ओर से आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू की गई है l इस बार आवेदन की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2021 तय की गई है l हालांकि, परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं हुई है l जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं l
BPSC Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियाँ/Important dates:
- ऑनलाइनआवेदन जमा करने की प्रक्रिया/Apply date: 11 जून 2021
- ऑनलाइनआवेदन जमा करने की अंतिम तिथि/Last date: 05 जुलाई 2021
BPSC Recruitment 2021: रिक्ति विवरण/Vacancy details
- BPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 31 पदों पर भर्तियां होंगी l
- जनरल कैटेगरी के लिए 10 सीटें
- आर्थिक रूप से कमजोर यानी EWS कैटेगरी के लिए 3 सीटें
- OBC वर्ग के लिए 3 सीटें, OBC महिला के लिए 1 सीट
- EBC वर्ग के लिए 7 सीटें
- SC वर्ग के लिए 6 सीटें और एसटी के लिए एक सीट तय हुई है l
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में पूरी डिटेल देख सकते हैं l
BPSC Recruitment 2021: पात्रता मानदंड/Eligibility Criteria
- शैक्षिकयोग्यता/Education Qualification:
- भारतमें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान में पत्रकारिता /जनसंचार में स्नातक की डिग्री. उम्मीदवार अधिक विवरण अधिसूचना देख सकते हैं l
BPSC Recruitment 2021: आयु सीमा/Age Limit:
Age Limit details |
|
न्यूनतम | 21 वर्ष |
UR पुरुष के लिए अधिकतम | 37 वर्ष |
OBC/UR महिला के लिए अधिकतम | 40 वर्ष |
SC/ ST के लिए अधिकतम | 42 वर्ष |
BPSC Recruitment 2021: चयन मानदंड/Selection Process
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
BPSC Recruitment 2021: आवेदन शुल्क/Application Fee
- जनरल कैटेगरी, OBC और EWS कैटेगरी – 750 रुपए /-
- एससी एसटी के लिए 200 रुपए /-
- और महिला उम्मीदवार के लिए भी 200 रुपए /- एप्लीकेशन फीस के तौर पर तय की गई है l
BPSC Recruitment 2021: ऐसे करें अप्लाई/How to Apply
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bih.nic.in पर जाएं
- वेबसाइट की होम पेज पर Online Registration की बटन पर क्लिक करें l
- रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें l
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं l
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं l
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट जरूर ले l
BPSC Recruitment 2021: महत्वपूर्ण लिंक/Important link
Apply Online: Click here
Official Notification: Click here