India Post GDS Recruitment 2021: 1940 पदों पर निकली वैकेंसी, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन, 26 मई तक कर सकते है अप्लाई

India Post GDS Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने 2021 की बिहार ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. बिहार पोस्टल सर्कल के लिए वैकेंसी शाखा पोस्टमास्टर सहायक, शाखा पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 26 मई, 2021 है।

 

India Post GDS Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां/Important date

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि/Apply date – 27 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि/Last date- 26 मई 2021

 

India Post GDS Recruitment 2021: रिक्ति विवरण/Vacancy details

Name of Post Categories

No. of Post
UR

903

EWS

146
OBC

510

PWD-A

12
PWD-B

05

PWD-C

23
PWD-D

02

SC

294
ST

45

Total

1940

इन्हे भी पढ़े :  KSP Constable Recruitment 2021: 4000 पुलिस कॉन्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, जानें आवेदन की डिटेल

 

India Post GDS Recruitment 2021: आयु सीमा/Age limit

उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

 

India Post GDS Recruitment 2021: वेतनमान/Salary details

TRCA स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम TRCA

  • BPM – Rs. 12,000 /
  • ABPM/ डाक सेवक – 10,000 / –

TRCA स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम TRCA

  • BPM – Rs.14,500 / –
  • ABPM/ डाक सेवक – 12,000 / –

 

India Post GDS Recruitment 2021: आवेदन शुल्क/Application Fee

उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा 

 

India Post GDS Recruitment 2021: योग्यता मानदंड/Eligibility criteria

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उन्हें अनिवार्य या ऐच्छिक विषय के रूप में अंग्रेजी, गणित और भाषा का अध्ययन किया हुआ होना चाहिए। इसके अलावा स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है।

इन्हे भी पढ़े :  Mahanadi Coalfields Limited, Recruitment (MCL) 2021,Notification

 

 India Post GDS Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया/ Selection Process

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार एक ऑटोमेटेड जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

 

India Post GDS Recruitment 2021: महत्वपूर्ण लिंक/Important links

Official Notification: Click Here

Apply Online: Click Here

Sponsored By

Leave a Comment