KSP Constable Recruitment 2021: कर्नाटक स्टेट पुलिस (केएसपी) ने कॉन्सटेबल (सिविल) पुरूष एवं महिला और कल्याण कर्नाटक (लोकल) के कुल 4000 रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कर्नाटक पुलिस द्वारा कॉन्सटेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकर किये जा रहे हैं और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, ksp.gov.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक से या सीधे अप्लीकेशन पोर्टल, cpc21.ksp-online.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
KSP Constable Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथि/Important dates
- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया/Apply date: 25 मई 2021
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि/Last date: 25 जून 2021
KSP Constable Recruitment 2021: शिक्षा योग्यता/Education Eligibility
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास PUC/HSC, डिप्लोमा/ITI, या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए
KSP Constable Recruitment 2021: आवेदन शुल्क/Application Fee
कर्नाटक स्टेट पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन के समय उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि) मे किया जा सकेगा। हालांकि, SC और ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये ही है।
KSP Constable Recruitment 2021: ऐसे होगा चयन/Selection Process
- कांस्टेबल (पुरुष) पद के लिए उम्मीदवारों को 6:30 मिनट में 1600 मीटर दौड़ना होगा। इसके अलावा, 3.80 मीटर और 1.20 मीटर की लंबी कूद /ऊंची कूद (केवल 3 अवसरों में), 5.60 मीटर art Early शॉटपुट (7.26 किग्रा) (केवल 3 अवसरों में) का टेस्ट पास करना होगा।
- महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 2 मिनट में 400 मीटर दौड़ना होगा। इसके अलावा, 2.50 मीटर और 0.90 मीटर की लंबी कूद/ऊंची कूद (केवल 3 अवसरों में), 3.75 मीटर शॉटपुट (4 किग्रा) क टेस्ट पास करना होगा।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 23,500 रुपए से 47,650 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
KSP Constable Recruitment 2021: कौन कर सकता है आवेदन/How to Apply
कर्नाटक स्टेट पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पीयूसी /12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 25 जून 2021 को 19 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 25 जून 1991 से पूर्व एवं 25 जून 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (जैसे-SC/ST, आदि) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट का भी प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
KSP Constable Recruitment 2021: महत्वपूर्ण लिंक/Important link
Apply Online: Click Here
Official Website: Click Here