LHMC Recruitment 2021: दिल्ली में स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली (Lady Hardinge Medical College New Delhi) में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी कि 27 मई, 2021 है। वहीं उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट lhmc-hosp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
LHMC Recruitment 2021: पदों का विवरण/Vacancy details
Name of Post |
No. of Post |
एनस्थेसिया |
01 |
न्यूरोलॉजी |
01 |
एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी |
03 |
प्रसूति एवं स्त्री रोग |
05 |
बाल रोग नेफ्रोलॉजी |
01 |
बाल रोग कैजुअलिटी |
01 |
LHMC Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां/Important date
- लास्ट डेट कल यानी कि 27 मई, 2021 है।
- इसके तहत जो भी उम्मीदवार 12 नॉन पीजी जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द अप्लाई कर दें, क्योंकि आखिरी तारीख बीतने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
LHMC Recruitment 2021: आयु सीमा/Age Limit
जिन उम्मीदवारों ने 28 मई 2019 से 27 मई 2021 तक यानी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक 02 वर्ष की इंटर्नशिप पूरी कर ली हो, उन अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा इस पोस्ट के लिए अभ्यर्थी की आयु 27 मई 2021 को 30 वर्ष होनी चाहिए।
LHMC Recruitment 2021: शिक्षा योग्यता/Education Qualification
नॉन पीजी जूनियर रेजिडेंट की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को केवल दिल्ली मेडिकल काउंसिल/दिल्ली डेंटल काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस होना चाहिए।
LHMC Recruitment 2021: वेतनमान/Salary details
कॉलेज की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन 12 पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 85000 रुपये सैलरी दी जाएगी।
LHMC Recruitment 2021: महत्वपूर्ण लिंक/ Important links
Official Website: Click Here