National Fertilizers Limited (NFL) Recruitment 2021, Notification

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) भर्ती 2021 / National Fertilizers Limited (NFL) Recruitment 2021

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) / National Fertilizers Limited (NFL) द्वारा कुल 23 (Vacancies)  पदों के लिये अधिसूचना जारी की है जिसमे वरिष्ठ प्रबंधक, लेखा अधिकारी, सहायक प्रबंधक, सामग्री अधिकारी पदों के लिए आवेदन मांगे गए है, निकाली गई 23  पदों के लिये योग्य उमीदवार NFL द्वारा मांगी गई योग्यता को पूरा करते है तो  02  जुलाई 2021 से पहले कर सकते है आवेदन |
अधिक जानकारी के लिये नीचे दी गई जानकारी(Details) को ध्यानपूर्वक पढ़े |

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) / National Fertilizers Limited (NFL) Corporate की  (Recruitment Details)

Post details (पद विवरण):
शैक्षिक योग्यता / educational qualification :
वरिष्ठ प्रबंधक / Sr. Manager : नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) / National Fertilizers Limited (NFL) द्वारा कुल 02 पदों के लिये लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान से चार्टर्ड एकाउंटेंट का कौर्स होना चाहिए |

इन्हे भी पढ़े :  Delhi Cantonment Board (DCB) Recruitment 2021, Notification

लेखा अधिकारी / Accounts Officer : नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) / National Fertilizers Limited (NFL) द्वारा कुल 07 पदों के लिये लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान से चार्टर्ड एकाउंटेंट का कौर्स होना चाहिए |

सहायक प्रबंधक (मैटल्स) / Asstt. Manager (Matls) : नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) / National Fertilizers Limited (NFL) द्वारा कुल 04 पदों के लिये लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री (किसी भी विशेषज्ञता में) होनी चाहिए |

सामग्री अधिकारी / Materials Officer : नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) / National Fertilizers Limited (NFL) द्वारा कुल 10 पदों के लिये लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री (किसी भी विशेषज्ञता में) होनी चाहिए |

इन्हे भी पढ़े :  Southern Railway (SR) Recruitment 2021, Notification

आयु सीमा (Age Limit):
आवेदन करने के लिये अभियार्थी  की आयु 30 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

चयन प्रक्रिया (Selection Process): नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) / National Fertilizers Limited (NFL) द्वारा कुल 23 पदों  के लिये अधिसूचना जारी की है निकाले गए पदों का चयन  प्राप्त आवेदनों में से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा |

आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) / National Fertilizers Limited (NFL) इच्छुक उम्मीदवार  LIC की आधिकारिक वेबसाइट   www.nationalfertilizers.com से एप्लीकेशन प्रोफोर्मा डाउनलोड  करके उसे विधिवत रूप से भरने के बाद नीचे दिए गए पते पर भेजे |

“Chief Manager (HR), National Fertilizers Limited,
A-11, Sector-24, Noida
District Gautam Budh Nagar
Uttar Pradesh – 201301”

आवेदन शुल्क (Application Fees) :

इन्हे भी पढ़े :  Western Railway (WR) Recruitment 2021, Notification

महत्वपूर्ण लिंक:
विज्ञापन लिंक:DETAILED ADV (ENGLISH) -Recruitment in Materials & F&A Discipline
आधिकारिक वेबसाइट: www.nationalfertilizers.com

Sponsored By

Leave a Comment