National Institute of Fashion Technology Recruitment 2021, Notification

राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संसथान भर्ती 2021 / National Institute of Fashion Technology Recruitment 2021

राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संसथान / National Institute of Fashion Technology  द्वारा कुल  18  पदों के लिये अधिसूचना जारी की है जिसमे स्टेनो ग्रेड- III, सहायक, सहायक वार्डन, मशीन मैकेनिक और अन्यपदों के लिए आवेदन मांगे गए है, निकाली गई 18  पदों के लिये योग्य उमीदवार NIFT द्वारा मांगी गई योग्यता को पूरा करते है तो 21  जून 2021 से पहले कर सकते है आवेदन |
अधिक जानकारी के लिये नीचे दी गई जानकारी(Details) को ध्यानपूर्वक पढ़े |

राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संसथान / National Institute of Fashion Technology की  (Recruitment Details)

शैक्षिक योग्यता / educational qualification :

स्टेनो ग्रेड-III / STENO GRADE-III :  राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संसथान / National Institute of Fashion Technology द्वारा कुल  04  पद के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक, शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति और 40 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग में, सरकारी / अर्ध-सरकारी / में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव व कंप्यूटर संचालन में प्रवीणता होनी चाहिए|

सहायक (वित्त और लेखा) / ASSISTANT (FINANCE & ACCOUNTS : राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संसथान / National Institute of Fashion Technology द्वारा कुल 04  पद के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री के साथ वित्त और लेखा मामलों में दो साल का अनुभव होना चाहिए|

इन्हे भी पढ़े :  Rajasthan Public Service Commission (RPSC) Recruitment 2021, Notification

सहायक वार्डन (महिला) / ASSISTANT WARDEN (Female)  : राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संसथान / National Institute of Fashion Technology द्वारा कुल  04 पद के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये किसी भी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक, सहायक वार्डन के रूप में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए|

मशीन मैकेनिक / MACHINE MECHANIC :  राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संसथान / National Institute of Fashion Technology द्वारा कुल  04 पद के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त आईटीआई से फिटर के रूप में डिप्लोमा (कम से कम एक वर्ष की अवधि) या मशीनों के रखरखाव में एक वर्ष के अनुभव होना चाहिए|

पुस्तकालय सहायक / LIBRARY ASSISTANT :राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संसथान / National Institute of Fashion Technologyद्वारा कुल  02 पद के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से  पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए|

कनिष्ठ सहायक / JUNIOR ASSISTANT  : राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संसथान / National Institute of Fashion Technology  द्वारा कुल  02 पद के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से  10+2 परीक्षा उत्तीर्ण में होनी चाहिए, अंग्रेजी में 30 शब्‍द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्‍द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए|

इन्हे भी पढ़े :  Small Industries Development Bank of India (SIDBI) Recruitment 2021, Notification

प्रयोगशाला सहायक (FD, FC & IT) / LAB ASSISTANT (FD, FC & IT) : राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संसथान / National Institute of Fashion Technologyद्वारा कुल  06 पद के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से  10+2 परीक्षा उत्तीर्ण में होनी चाहिए, किसी भी सरकार तकनीकी शिक्षा मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड  से कटिंग और टेलरिंग / ड्रेस डिजाइनिंग के साथ उद्योग में प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए|

FC (फैशन कम्युनिकेशन)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक होना चाहिए|

IT (सूचना प्रौद्योगिकी)
कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री / B.Sc (कंप्यूटर विज्ञान) होना चाहिए|

चालक / DRIVER : राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संसथान / National Institute of Fashion Technologyद्वारा कुल  02 पद के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से   10वीं कक्षा उत्तीर्ण, दुपहिया/तिपहिया/हल्के मोटर वाहन/भारी के लिए अपेक्षित ड्राइविंग लाइसेंस , मोटर गाड़ी,  हल्का / भारी मोटर वाहन ड्राइविंग में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए

इन्हे भी पढ़े :  Nabkrishna Choudhary Center for Development Studies, Bhubaneswar (NCDS) Recruitment 2021, Notification

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) / MULTI TASKING STAFF (MTS): राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संसथान / National Institute of Fashion Technologyद्वारा कुल  01 पद के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पद के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |

 आयु सीमा (Age Limit):
आवेदन करने के लिये अभियार्थी की आयु  27 वर्ष  होनी चाहिए |

चयन प्रक्रिया (Selection Process): राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संसथान / National Institute of Fashion Technologyद्वारा कुल 18  पदों के लिये अधिसूचना जारी की है निकाले गए पदों का चयन चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगा।

आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)
राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संसथान / National Institute of Fashion Technologyकी आधिकारिक वेबसाइट   https://nift.ac.in/srinagar/careers के माध्यम से 21  जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क (Application Fees) :

No.s Class Fee
1. GEN 500
2. EWS 500
3. OBC 500
4. SC/ST/Women Nil

अभियार्थी अपना भुक्तान online Debit / Credit card / Net banking के द्वारा कर सकते है|

महत्वपूर्ण लिंक:

विज्ञापन लिंक: Group_C_Advt__07_05_2021_Final (1)
आधिकारिक वेबसाइट: https://nift.ac.in/srinagar/careers

Sponsored By

Leave a Comment