National Water Development Agency (NWDA) Recruitment 2021, Notification

राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) भर्ती 2021/ National Water Development Agency (NWDA) Recruitment 2021

राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) / National Water Development Agency (NWDA) द्वारा कुल 62 पदों के लिये अधिसूचना जारी की है जिसमें जूनियर इंजीनियर (सिविल), हिंदी अनुवादक, जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, अपर डिवीजन क्लर्क, आशुलिपिक, अवर श्रेणी लिपिक के पदों के लिए आवेदन मांगे गए है, निकाले गए 62 पदों के लिये योग्य उमीदवार  NWDA द्वारा मांगी गई योग्यता को पूरा करते है तो 25 जून 2021 से पहले कर सकते है आवेदन |
अधिक जानकारी के लिये नीचे दी गई जानकारी(Details) को ध्यानपूर्वक पढ़े |National Water Development Agency (NWDA)

राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) / National Water Development Agency (NWDA) की  (Recruitment Details)

Post details (पद विवरण):

शैक्षिक योग्यता / Educational qualification :
जूनियर इंजीनियर (सिविल)/ JE (Civil) : राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) / National Water Development Agency (NWDA) द्वारा सहायक जूनियर इंजीनियर (सिविल) के कुल 16  पदों के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए |

इन्हे भी पढ़े :  National Institute of Traditional Medicine Recruitment (ICMR) 2021, Notification

हिंदी अनुवादक / Hindi Translator:
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) / National Water Development Agency (NWDA)द्वारा हिंदी अनुवादक के कुल 01  पद के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पद के लिये आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी  के साथ अंग्रेजी में  मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए

जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर / JAO
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) / National Water Development Agency (NWDA)द्वारा जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर  के कुल 05  पदों के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से B.Com में डिग्री। तीन साल का अनुभव होना चाहिए |

अपर डिवीजन क्लर्क / UDC
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) / National Water Development Agency (NWDA)द्वारा अपर डिवीजन क्लर्क के कुल 12  पदों के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री / कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस वर्ड, ऑफिस, एक्सेल, पावर प्वाइंट और इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिए |

इन्हे भी पढ़े :  Central Council for  Research in Ayurvedic Sciences Recruitment (CCRAS) 2021, Notification

आशुलिपिक / Steno
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) / National Water Development Agency (NWDA)द्वारा आशुलिपिक के कुल 05  पदों के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा  पास की हो / कौशल (शॉर्टहैंड) टेस्ट (कंप्यूटर पर) 80 wpm की गति होनी चाहिए |

अवर श्रेणी लिपिक / LDC
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) / National Water Development Agency (NWDA) द्वारा अवर श्रेणी लिपिक के कुल 23  पदों के लिये अधिसूचना जारी की है, निकाले गए पदों के लिये आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा  पास की हो / टाइपिंग की गति 35 w.p.m. अंग्रेजी में या 30 w.p.m. पर हिंदी में होनी चाहिए |

चयन प्रक्रिया (Selection Process): राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) / National Water Development Agency (NWDA)  द्वारा कुल 62 पदों के लिये अधिसूचना जारी की है निकाले गए पदों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

इन्हे भी पढ़े :  Small Industries Development Bank of India (SIDBI) Recruitment 2021, Notification

आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) / National Water Development Agency (NWDA) के उम्मीदवार NWDA   https://nwda.cbtexam.in/Candidate/Registration.aspx#! के माध्यम से 25 जून 2021तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क (Application Fees) :

No.Sr Class Fee
1. GEN 840
2. OBC 840
3. EWS 500
4. SC 500
5. ST 500
6. PWD 500
7. Women 500

अभियार्थी अपना भुक्तान online / Debit / Credit card / ऑनलाइन  कर सकते है|

महत्वपूर्ण लिंक:
विज्ञापन लिंक:Notification-NWDA-LDC-UDC-JE-Other-Posts
ऑनलाइन अर्जी  http://: https://nwda.cbtexam.in/Candidate/Registration.aspx#!
आधिकारिक वेबसाइट:   http://www.nwda.gov.in

Sponsored By

Leave a Comment