SAI Coach Recruitment 2021: भारतीय खेल प्राधिकरण ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, अब 5 जून तक करें अप्लाई

SAI Coach Recruitment 2021: भारतीय खेल प्राधिकरण ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर कोच और असिस्टेंट कोच के 320 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि का आगे बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी 5 जून को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई, 2021 निधार्रित की गई थी।

SAI Coach Recruitment 2021: पदों का विवरण/ Post details

Name of Post No. of Post Pay Scale
असिस्टेंट कोच 220 41,420 – 112,400/- (प्रति माह)
कोच 100 105,000 – 150,000/- (प्रति माह)

आयु सीमा/Age Limit: (20.05.2021 को) 40 साल & 45 साल

नौकरी स्थान/Job Place: Delhi

इन्हे भी पढ़े :  Electronics Corporation of India Limited (ECIL) Recruitment 2021, Notification

SAI Coach Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया/Selection: चयन विशिष्ट ज्ञान के लिए मौखिक परीक्षा पर आधारित होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 अप्रैल, 2021 से शुरू की गई थी। इससे पहले, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई, 2021 थी। हालांकि, महामारी की स्थिति को देखते हुए लास्ट डेट को बढ़ाया गया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट, sportsauthorityofindia.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक उपलब्ध कराया गया है।

आवेदन शुल्क/Application Fee: कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

 SAI Coach Recruitment 2021: शैक्षिक योग्यता/Education Eligibility

  • सहायक कोच: SAI, NS NIS या किसी अन्य मान्यता प्राप्त भारतीय / विदेशी विश्वविद्यालय या ओलंपिक / अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी या द्रोणाचार्य अवार्डी से कोचिंग में डिप्लोमा।
  • कोच :SAI, NS NIS, या किसी अन्य मान्यता प्राप्त भारतीय / विदेशी विश्वविद्यालय से कोचिंग डिप्लोमा और 5 साल का अनुभव या ओलंपिक / अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी और 2 साल का अनुभव या द्रोणाचार्य अवार्डी।
इन्हे भी पढ़े :  Western Coal Fields Limited (WCFL) Recruitment 2021, Notification

 

SAI Coach Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियाँ/Important dates

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि/Apply date: 20 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि/Last date: 20 मई 2021 Extended to 5 June 2021

 SAI Coach Recruitment 2021: कैसे आवेदन करें/ How to Apply

इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://sportsauthorityofindia.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SAI Coach Recruitment 2021: महत्वपूर्ण लिंक/Important Links

SAI Notification: Assistant Coach And Coach

Apply Online: Click Here
Official Website: Click Here

Sponsored By

Leave a Comment