UP KGAV Recruitment 2021: UP सरकारी शिक्षक भर्ती 2021 के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। अमेठी जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जिले में स्थित 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (KGAV) में 39 टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन अमेठी जिला प्रशासन के माध्यम से जारी किया गया है।
कार्यालय द्वारा अमेठी जिला प्रशासन की वेबसाइट, amethi.nic.in पर 18 मई 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार जिले के 13 KGAV में पूर्ण कालिक शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिक, लेखाकार, चौकीदार और सहायक रसोईया के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।
UP KGAV Recruitment 2021: पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या/Number of vacancies as per posts
Name of Post |
No. of Post |
पूर्ण कालिक शिक्षिका |
17 |
अंशकालिक शिक्षक / शिक्षिका |
17 |
लेखाकार |
03 |
चौकीदार |
01 |
सहायक रसोईया |
01 |
UP KGAV Recruitment 2021: शिक्षा योग्यता और वेतनमान/Qualification Eligibility & Salary details
UP KGAV Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन/How to Apply
- अमेठी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए जिला प्रशासन की वेबसाइट से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- इसके लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करने के बाद भर्ती सेक्शन में जाएं। इसके बाद दिये गये सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन के लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं।
- आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है।
- इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर फोटो और वांछित प्रमाण-पत्रों की स्व-प्रमाणित प्रतियों को संलग्न करते हुए स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से 5 जून 2021 की शाम 5 बजे तक इस पते पर जमा कराएं – कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सैंठा रोड, गौरीगंज, अमेठी (उत्तर प्रदेश)।
- उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि साधारण डाक या कोरियर से भेजे गये आवेदन कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
UP KGAV Recruitment 2021: महत्वपूर्ण लिंक/Important links
Notification & Application Form: Click Here
Official Website: Click Here